ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया

Step 1

  1. जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय की वेबसाइट jncuadm.samarth.edu.in पर जाएं।
  2. New Registration पर क्लिक करें और Registration Form में नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, पासवर्ड, एवं मोबाइल नम्बर भरकर Registration Number प्राप्त कर लें।
  3. अब Login पर क्लिक करें और Registration Number या रजिस्टर्ड ईमेल आईडी भरकर लागिन करें। Complete Profile पर क्लिक करें। अब Personal Details, Family Details, Other Category / Quota, Other Details भरकर अपनी फोटो, सिग्नेचर, आईडी प्रूफ एवं डोमिसाइल सर्टिफिकेट अपलोड करें।
  4. रु. 100.00 रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन करें। भुगतान होने पर JNCURN नम्बर जेनरेट हो जाएगा।
  5. JNCURN Form प्रिंट कर सुरक्षित रख लें।

Step 2

  1. महाविद्यालय के प्रवेश पोर्टल onlinesccollege.in पर जाएं।
  2. Fill Registration Form पर क्लिक करें। Programme Type, Programme, Semester/Year, Name, Father's Name, Mother's Name, Date of Birth, Mobile Number और Email ID भरें।
  3. और Pay Now पर क्लिक कर रु. 250.00 रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन करें। भुगतान होने पर Transaction ID जेनरेट हो जाएगा। इसे नोट कर सुरक्षित रख लें।
  4. अब Fill Admission Form पर क्लिक करें और अपना ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरकर Submit कर दें।
  5. Application Form को प्रिंट कर सुरक्षित रख लें।
  6. मेरिट लिस्ट में नाम आने पर Student Login पर जा कर अपना Counselling Letter प्रिंट करें।
  7. काउन्सिलिंग की निर्धारित तिथि व समय पर Counselling Letter, Application Form, JNCURN Form एवं सभी अंकपत्रों व प्रमाणपत्रों की छायाप्रति व मूलप्रति के साथ महाविद्यालय में उपस्थित हों।
  8. काउन्सिलिंग में वेरिफिकेशन हो जाने पर निर्धारित शुल्क का भुगतान पेमेन्ट गेटवे से कर देने के उपरान्त प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।